सादुलपुर, (बजरंग आचार्य)-
शनिवार को सुबह मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम में 200 से अधिक पेड़ लगाए गए, इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने कहा कि हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल भी करनी चाहि। मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने कहा खिलाड़ी खेल के साथ साथ अपने घरों में भी पेड़ लगाए। इस अवसर पर राजगढ़ थानाधिकारी राजेश सिहाग, जसवंत कोच,कबड्डी कोच सरस्वती मुंडे, कोच सुनील पूनिया, संजीव पहलवान, शुभराम पूनिया, दलीप मुहाल, सुरेश महला सहित खेल एकेडमी के सैकड़ों खिलाड़ी उपस्थित रहे।