Homeअजमेरपुष्कर मेले शुरू होने को है, व्यवस्था है नाम मात्र पुष्कर मेला...

पुष्कर मेले शुरू होने को है, व्यवस्था है नाम मात्र पुष्कर मेला 2-17नवम्बर तक होगा

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/अन्तर्राष्ट्रीय तीर्थराज पुष्कर पशु मेला 2024 दीपावली के पश्चात शुरू होने वाला है लेकिन इस बार पवित्र पुष्कर सरोवर का जलस्तर 38साल का रिकॉर्ड तोड़ा है । पवित्र पुष्कर सरोवर में अत्यधिक जल स्तर के कारण स्थानीय प्रशासन व ज़िला प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है ।
सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर ने बताया कि कार्तिक मास में वर्तमान में सरोवर का जलस्तर 16 फ़ीट सभी घाटों का बना होने से सभी घाट सिकुड़ चुके हैं ।इस बार प्रशासन के सामने पुष्कर मेले को लेकर चुनौती पूर्ण है । पाराशर ने बताया कि घाटों में पर्याप्त रोशनी व्यवस्था, महिलाओं के लिए कपड़े बदलने का स्थान नहीं है । सरोवर में भारी पानी की आवक की वजह से सभी घाट अंधेरे में डूबे हैं जबकि पुष्कर मेला 2 नवम्बर से17 नवम्बर तक भरेगा। लेकिन व्यवस्था के नाम पर शून्य है । इस बार बावन घाटों पर किसी प्रकार की माकूल व्यवस्था व इन्तज़ाम नहीं होने से श्रद्धालुओं को परे का सामना करना पर रहा ।
पाराशर ने बताया कि कि जो व्यवस्था होनी चाहिए वह अभी तक नहीं हुई हैं जबकि पुष्कर का यह अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला है जिसमें भाग वेब के लिए भारत ही कई विदेशी पर्यटक पुष्कर मेले को देखने को आते हैं ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES