प्रतिभावान बालिकाओं और माताओं के किया सम्मान
काछोला 8 मार्च -स्मार्ट हलचल/अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को विद्यालय की प्रतिभावान बालिकाओ और महिलाओं का सम्मान किया।क्षेत्र के धामनिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 की संगीता योगी को एक दिन की प्रिंसिपल के दायित्व का निर्वहन किया,विद्यालय में प्रार्थना सभा,सूर्य नमस्कार,कक्षा शिक्षण,मध्यान्ह पोषाहार वितरण, खेल,सहित आदि गतिविधियों को समझा और समाधान करने का प्रयास किया।
मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने बताया कि इसका उद्देश्य बेटियो में आत्मविश्वास बढ़ाने के अवसर देने जिससे बेटियो को प्रोत्साहन मिल सके।बेटियां वर्तमान दौर में शिक्षा,चिकित्सा,राजनीति,पुलिस,आर्मी,टेक्निकल,सहित हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है।वही एक दिन की संस्था प्रधान संगीता ने स्टाफ मीटिंग लेते हुए गुरुजनों का आभार जताया और कहा कि मेरा भी सपना है कि एक दिन में वास्तव में इस कुर्सी पर बैठने योग्य बन जाऊं।इस अवसर पर दुर्गा देवी बलाई,पंकज त्रिवेदी, संजु बलाई, टीना कुमारी तेली,कुक कम हेल्पर सीमा देवी तेली देवी,गीता देवी सेन,काली देवी सहित आदि महिलाएं उपस्तिथ थी।