(केसरीमल मेवाड़ा)
माण्डलगढ़। स्मार्ट हलचल/गांधीनगर सेक्टर नंबर पांच, स्थित आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कॉलेज समन्वयक गौरव त्यागी एवं प्राचार्य डॉ.मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में संपूर्ण राजस्थान में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में स्थानीय महाविद्यालय में भी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए विषय भी प्राधिकरण के द्वारा प्रेषित किए गए थे व उसके अनुसार ही वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। विधि व्याख्याता जफ्फर हुसैन वैलिम ने बताया कि प्रतियोगिता में विधि विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला । वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निसार फातिमा, द्वितीय पर हर्षवर्धन सिंह चौहान और तृतीय स्थान पर राज सिंह चरपोटिया रहे। प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में विधि व्याख्याता जफ्फर हुसैन वैलिम,जमीर आलम एवं मेहा दाड रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता के दौरान विधि व्याख्याता गजेंद्र जोशी, अमित कोहली,सोनिया राजोरा, डॉ.प्रियंका शर्मा,डॉ.अनिल कुमार, सोनू मेघवंशी आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के अंत में उपाचार्य डॉ. प्रभा भाटी ने विजेताओं को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।