अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
जगदीश दहिया
स्मार्ट हलचल।गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय परिसर में शुक्रवार 21 जून को 10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी केशव मीणा, तहसीलदार कौशल्या जांगिड़, विकास अधिकारी हरमन बिश्नोई, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश कडंवासरा, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर बाबूलाल, आयुर्वेदिक डॉक्टर करनाराम चौधरी, प्रधान बिजलाराम चौहान, प्रधानाचार्य हतेंद्र सिंह चौहान, शम्भूदान बाहरठ, उप प्रधानाचार्य वेहनाराम सोनगरा, अतिरिक्त विकास अधिकारी आईदानराम सिद्धप, के सानिध्य में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजित हुआ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी केशव मीणा ने कहा कि योग के फायदे और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग अभ्यास करने से कहीं तरह की बीमारियां दूर होती रहती है और हर व्यक्ति स्वस्थ जीवन में यापन करता है।
एवं दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग अधिकारी आयुर्वैदिक डॉक्टर सहित जनप्रतिनिधि विभाग अधिकारियों ने योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
दसवीं योग दिवस कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई, रघुवीर चौधरी, पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा, भरत जैन, सांवलाराम चौधरी, मगाराम चौधरी, दुर्गादास संत केवल जैन सहित विभिन्न विभागों अधिकारी व जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।