उदयपुर।स्मार्ट हलचल।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत विकास परिषद लेक सिटी, उदयपुर एवं सुभाष नगर जैन सोसायटी द्वारा निशुल्क योग शिविर ओरिएंटल रिजॉर्ट, सुभाष नगर उदयपुर में शुक्रवार को आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया की योग प्रशिक्षक के डॉ पलक जैन द्वारा योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग व प्राणायाम करवाएं ।महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष योग करवाए जाएंगे। नाडी शोधन, भ्रामरीक , अनुलोम विलोम प्राणायाम करवाएं। ताड़ासन, वक्रासन,मंडूकासन, भुजंगासन, उष्ट्रासन, अर्ध हलासन, पवन मुक्तासन सहित कई योग सरल तरीके से समझाते हुए करवाया।योग प्रशिक्षक डॉ पलक जैन ने बताया कि योग और प्राणायाम के नियमित अभ्यास से असाध्य बिमारियां भी ठीक हो सकतीं हैं।शिविर में राव नरपत सिंह आसोलिया, राकेश नंदावत, सुनील पामेचा, ललित चौधरी, गजेंद्र पालीवाल, पवन कोठारी,बीना पोखरणा,कमल जैन, अशोक सांखला, दीपक चौधरी, अनिल जैन, प्रताप सिंह पोखरणा, डॉ सुभाष कोठारी, डॉ जे पी शर्मा, मनीष नागौरी, राजेश नाहर, पुष्पेन्द्र परमार, डॉ मानिल मेहता, अरुण मांडोत, दिलीप अग्रवाल, डी पी लक्षकार, गोविंद गर्ग सहित करीब 217 महिला पुरुषों ने योग किया।