Homeअजमेरअन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का हुआ शुभारंभ हुआ झंडारोहण के साथ

अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का हुआ शुभारंभ हुआ झंडारोहण के साथ

*नगाड़ा वादन और झंडारोहण के साथ हुआ

कैबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत ने किया झंडारोहण

(हरिप्रसाद शर्मा )

स्मार्ट हलचल/पुष्कर/ अजमेर/अन्तर्राष्ट्रीय प्राप्त पुष्कर मेले का शुभारंभ मेला मैदान में झंडारोहण के साथ हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले की शुरुआत शनिवार को केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने मेला मैदान में झंडारोहण के साथ किया है । झंडारोहण वैदिक मंत्रोच्चार व पूजन के साथ किया गया । इस मौक़े पर राष्ट्रगान भी किया गया । कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, सभापति कमल पाठक, मेला मजिस्ट्रेट गौरवकुमार मित्तल, मेला अधिकारी डा० सुनील घीया एडिशनल एसपी दीपक कुमार एडीएम ज्योति काकवानी गजेन्द्रसिंह सीओ ग्रामीण रामचंद्र नगर परिषद की आयुक्त कीर्ति कुमावत सीआई घनश्याम सिंह राठौड़ नगर परिषद सभापति कमल पाठक समेत मेला व्यवस्थाओं से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
झंडारोहण के साथ ही मेले में विभिन्न प्रकार सांस्कृतिक, खेलकूद, अन्य प्रतियोगिताओं की शुरुआत हो गईं । पुष्कर मेले का विधिवत शुभारम्भ हो गया है । जबकि धार्मिक पुष्कर स्नान एकादशी से पूर्णिमा तक होगा ।
मेले के शुभारंभ के साथ ही स्कूलों की छात्राएं एक साथ राजस्थानी गीत पर लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में आये अतिथियों को मेला अधिकारी सुनील घीया ने साफा और माला पहनाकर स्वागत किया ।कार्यक्रम मेंराष्ट्रपति से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय नगाड़ा वादन नाथूराम सोलंकी एण्ड पार्टी ने शानदार नगाड़ा की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए ।यह कार्यक्रम को देखते हेतु काफी संख्या में विदेशी पर्यटक भी मौजूद थे । सभी विदेशियों ने कैमरों में मेले की झलकियां कैद करते हुए नजर रहे थे ।इस मौक़े पर कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत सभापति कमल पाठक ने भी नगाड़ा वादन किया ।इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर कैमल रैली शुभारंभ किया ।इस मौक़े पर पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर , पार्षद धीरज जादम ,महेंद्र सिंह खांगारोत ,घनश्याम भाटी ,रोहन बाकोलिया ,धर्मेंद्र नागोरा , भाजपा नेता अरुण वैष्णव ,सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर , होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष रघु पारिक के अलावा कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व पंडित कैलाश नाथ दाधीच ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना कराईं । रावत ने कहा कि मेले में पशुपालकों व श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए इस बार कई नए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मेले में कानून व शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए अजमेर के अलावा अन्य ज़िलों के थानों से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है ।पुलिस जाप्ता ब्रह्मा मंदिर सहितअन्य मंदिरों एवं घाटों पर सशस्त्र जवान एवं सुरक्षा कर्मी तैनात किए जा रहे है। पहली बार प्रमुख व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नगर परिषद की ओर से सीसी टीवी कैमरें लगाएं गए है।

 

*पवित्र पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर दीपदान
प्रतिवर्ष की भी इस बार भी पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर दीपदान दीपदान किया गया था । 52 घाटों पर दीपदान होनी से सभी घाट दीपों से रोशन हों गए । सरोवर के चारों ओर दीपों की रोशनी से मानों आसमान से तारें ज़मीं पर उतर आए हैं । घाटों पर रोशनी देखने श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों के अलावा विदेशी पर्यटक व स्थानीय पुरूष व महिलाओं ने भी पवित्र पुष्कर सरोवर को निहारते देखा गया । प्रमुख मुख्य घाटों पर भव्य आरती की गई ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES