Homeभरतपुर6 किलो गांजा सहित बाइक सवार युवक गिरफ्तार, पुड़िया बनाकर नशेड़ियों को...

6 किलो गांजा सहित बाइक सवार युवक गिरफ्तार, पुड़िया बनाकर नशेड़ियों को बेचता था, गांजा सप्लाई के ठिकानों के बारे में पूछताछ

6 किलो गांजा सहित बाइक सवार युवक गिरफ्तार, पुड़िया बनाकर नशेड़ियों को बेचता था, गांजा सप्लाई के ठिकानों के बारे में पूछताछ,Interrogation at Ganja supply locations

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। धंबोला थाना पुलिस ने एक बाइक सवार युवक से 6 किलो गांजा पकड़ा है। आरोपी युवक गांजे की पुड़िया बनाकर नशा करने वालों को बेचता था। पुलिस आरोपी युवक से गांजा सप्लाई के ठिकानों के बारे में पूछताछ कर रही है। धम्बोला थानाधिकारी तेजसिंह ने बताया- नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मोइला गांव के पास पुलिस टीम को देखकर एक बाइक सवार युवक बाइक मुड़ाकर वापस भागने लगा। पुलिस ने उसे रोककर पूछा तो उसने अपना नाम बलदेव (40) पुत्र गोविंद खांट मीणा निवासी रास्तापाल बताया। युवक के पास एक कट्टा था, जिसकी तलाशी ली गई। कट्टे में अवैध गांजा भरा हुआ था। युवक के पास गांजा ले जाने के कोई कागजात भी नहीं मिले। गांजे का वजन करने पर 6 किलो पाया गया। इस पर पुलिस ने गांजे के साथ आरोपी युवक को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने बताया की वह केसर पुत्र खातरा मीणा निवासी गोहिलया से गांजा खरीदकर लाया है। गांजे की पुड़िया और सिगरेट बनाकर नशा करने वालों को बेचता था। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES