दौसा पुलिस और एजीटीएफ सीआईडी सीबी जयपुर की संयुक्त कार्रवाई – अंतरराज्यीय ड्रग माफियाओं पर बड़ी चोट, 12 करोड़ की कीमत का 7002.710 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार।
मनोज खंडेलवाल
स्मार्ट हलचल/जयपुर रेंज महानिरीक्षक पुलिस अजयपाल लांबा, दौसा पुलिस अधीक्षक सागर राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूशरण राव एवं उप अधीक्षक वृत्त मानपुर दीपक कुमार मीना के निर्देशन में दौसा पुलिस और एजीटीएफ सीआईडी सीबी जयपुर की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अब तक की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7002.710 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त डण्ठल बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। अवैध रूप से ले जाया जा रहा यह मादक पदार्थ एक आयसर कंटेनर में भरा हुआ था, जिसे एक इनोवा कार द्वारा एस्कॉर्ट किया जा रहा था। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया और ड्रग्स माफिया के इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया।
दिनांक 06 फरवरी 2025 को विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर दौसा पुलिस द्वारा सिकरी मोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान भरतपुर की ओर से एक आयसर कंटेनर (नं. KA 51 D 8070) को इनोवा कार (नं. MP 06 BA 0845) द्वारा एस्कॉर्ट करते हुए देखा गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों वाहनों को रोका और जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान कंटेनर चालक, खलासी और इनोवा कार चालक के जवाब संदिग्ध पाए गए, जिसके बाद कंटेनर की गहन तलाशी ली गई। जांच के दौरान कंटेनर में डोडा पोस्त से भरे 386 कट्टे बरामद हुए, जिनका कुल वजन 7002.710 किलोग्राम पाया गया। आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर व इनोवा कार को जब्त कर लिया गया।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के इस मामले में दौसा पुलिस ने मुकदमा संख्या 36/25 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है। इस पूरे प्रकरण की तफ्तीश वर्तमान में थानाधिकारी सिकंदरा द्वारा की जा रही है, जिसमें गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला, उनके स्रोत एवं पूरे नेटवर्क की जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों के गिरोह को एक बड़ी चोट पहुंची है और इस मामले से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश भी जारी है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सोनू निशोर (पुत्र मांगीलाल, जिला भोपाल, मध्यप्रदेश), मनोज सिंह (पुत्र भगवानदास, जिला भोपाल, मध्यप्रदेश) और हेमराज उर्फ बबलू (पुत्र राधाकिशन, जिला उज्जैन, मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है, जो लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थे। जब्त किए गए अवैध माल में 7002.710 किलोग्राम डोडा पोस्त डण्ठल, एक आयसर कंटेनर (नं. KA 51 D 8070) एवं एक इनोवा कार (नं. MP 06 BA 0845) शामिल हैं, जिनका उपयोग इस अवैध कारोबार में किया जा रहा था।
यह कार्रवाई राज्य पुलिस की सतर्कता और मादक पदार्थों के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है। दौसा पुलिस और एजीटीएफ सीआईडी सीबी जयपुर की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध ड्रग्स तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है और अन्य संभावित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गहन जांच जारी है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है, जिससे इस संगठित अपराध का पूरी तरह से खात्मा किया जा सके और समाज को नशे के दुष्चक्र से बचाया जा सके।