माण्डलगढ- स्मार्ट हलचल/राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों को राज्य के भीतर शैक्षिक भ्रमण हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार पुरोहित ,उप प्राचार्य सत्यप्रकाश खटीक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । प्रभारी ब्लॉक आर पी अर्जुन सिंह मीणा ने बताया कि ब्लॉक माण्डलगढ व बिजौलिया के 60 विधार्थियों ने राज्य के भीतर उदयपुर व हल्दी घाटी का भ्रमण हेतु ट्यूर रवाना हुआ। उदयपुर में विज्ञान पार्क,कल कारखाने,कृर्षि पार्क, चिड़ियाघर, विज्ञान केन्द्र एवं हल्दी घाटी का दो दिवसीय भ्रमण में रवाना हुए।