(रास्ता पूछने के बहाने करते थे बच्चों की चोरी)
स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी भवानीमण्डी पुलिस ने अर्न्तराज्यीय बच्चा चोर का भाण्डा फोड करते हुए शुक्रवार को दो चोरो को मध्यप्रदेश के जावरा जेल से प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार किया जो एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर है। भवानी मंडी पुलिस थाना सीआई रमेशचन्द मीणा ने बताया कि बच्चा चोर गांव व मोहल्लों में रैकी कर मौका पाकर बच्चों का अपहरण करते थे और मासूम बच्चों से रास्ता पूछने के बहाने पास बुलाकर घटना को अंजाम देते। मीणा ने बताया कि चोरी करने वाली अर्न्तराज्य गैंग का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तगणों जिनमें एक कोटा जिले के सुकेत कस्बे के मोहर्रम चौक निवासी हनीफ (49) पुत्र अब्दुल रशीद भाई हाल गांव घेर संजय कॉलोनी, झालावाड एवं झालावाड जिले के झालरापाटन के हाई स्कूल रोड निवासी मोहम्मद रशीद शाह (47) पुत्र मोहम्मद शफीक शाह को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की। मीणा ने बताया कि भवानीमण्डी थानान्तर्गत मोगरा निवासी सुखपालसिंह पुत्र रतनसिंह ने 15 अक्टूबर को एक प्रार्थना पत्र पेश कर बताया था कि उनकी लडकी भावना स्कूल से टेस्ट देकर दोप करीब 12 बजे घर आ रही थी तो स्कूल से गांव की तरफ थोडा आगे जाने पर पीछे से एक लालरंग की गाडी आयी जिसमें दो-तीन व्यक्ति बैठे थे, जिन्होनें उनकी लडकी भावना को जबरन पकडकर गाडी में बिठाना चाहा परन्तु उसके द्वारा एक व्यक्ति को मुंह से काटने पर चिल्लाने पर वह गाडी लेकर भाग गये। इस घटना के ही अगले दिन उनके ही गांव के ईश्वर पुत्र मांगूसिंह ने भी उनकी लडकी सोनिया (12) जो गांव के ही निजी विद्यालय से घर आ रही थी तभी कोटडा की तरफ से वहीं लाल रंग की गाडी आयी जिसने उनकी लडकी को भी गाडी में उठाकर ले जाने का प्रयास करने के प्रकरणों पर भी अनुसंधान जारी है।


