स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी आगामी 22 दिसम्बर को कोटा में विप्र फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन ओर अन्नकूट महोत्सव के संदर्भ में आज विप्र फाउंडेशन भवानीमंडी की बैठक फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई
बेठक में आगामी 22 दिसम्बर को कोटा में होने वाले परिचय सम्मेलन में ज्यादा प्रविष्टि हेतु ज्यादा प्रयास ओर अन्नकूट महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए व्यक्तिगत प्रयास किये जाने का निर्णय किया गया.
विप्र फाउंडेशन द्वारा अधिक से अधिक विवाह योग्य युवक व युवतियों के परिवार वालों से सपंर्क करने के लिये ओमपप्रकाश शर्मा, मनमोहन शर्मा, गिरधर गोपालशर्मा के नेतृत्व में 3 टीमें बनाई गई जो घर घर जाकर आवेदकों की परिचय सम्मेलन में प्रविष्टि भरवाने के लिए प्रेरित करेगी।
बैठक मे पच पहाड़ निवासी श्री कालूराम शर्मा की सुपोत्री प्रकृति शर्मा के स्त्रीरोग विषय मे विशेष विशेषज्ञता हासिल कर मेडिकल पीजी मैं प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त करने एवं सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में प्रवेश होने पर विप्र फाउंडेशन द्वारा स्वागत किया गया बैठक में ओम प्रकाश शर्मा विनोद आमेठा मनमोहन शर्मा तपन शर्मा गिरधर गोपाल शर्मा दामोदर दयाल शुक्ला चेतन ओझा निर्मल तिवारी दिलीप श्रंगी मुकेश शर्मा राजेंद्र आचार्य नितिन उपाध्याय रितिक शर्मा दिनेश शर्मा नवदीप शर्मा संदीप शर्मा सपन पवन शर्मा रामविलास शर्मा आदि उपस्थित रहे