Homeराजस्थानजयपुरएक महीने पहले बाइक सवार का सडक पर गिरा था पर्स नकदी...

एक महीने पहले बाइक सवार का सडक पर गिरा था पर्स नकदी व सोने चांदी के आभूषण से भरा पर्स पाकर खिला चेहरा !

 

पत्नि ने कहा पति ने सगाई में भेंट की थी सोने की अंगूठी, रास्ते में गिरी अंगूठी , बहुत दुख हुआ, अंगूठी मिलते ही निकली ह्रदय से दुआ

ईमानदारी व मानवता का परिचय दिया मक्खन कसाणा व जेपी कपूरिया ने

 

पुष्पेंद्र कुमार शर्मा
—————————————-
स्मार्ट हलचल/चौंमू (सामोद) बांसा रोड पर 2 नवम्बर की सुबह बाइक सवार दम्पत्ति का पर्स कहीं गिर गया । दम्पत्ति तुलसी गणेश दरिया ने बताया कि 2 नवम्बर को सीकर कांवट से लौटते वक्त रास्ते में मेरा पर्स कहीं गिर गया । आसपास के लोगों से पूछा पर अंदाजा नहीं था कि पर्स किस जगह पर गिरा । दिल्ली डीएसएसबी टीजीजी संस्कृत पद पर कार्यरत होने की वजह से अगले दिन ड्यूटी पर जाना जरूरी रहा । तो खोया हुआ पर्स ढूंढ नहीं सके । कुछ समय बाद मंगलचन्द चांदोलिया निवासी रूण्डल ने मुझे फोन किया और पूछा कि आपका कोई सामान कहीं गिर गया था क्या । मैं अचंभित हुई और कहां कि हां जीजा जी बाइक से लौटते वक्त रास्ते में मेरा पर्स कहीं गिर गया था । मुखबिर से सूचना प्राप्त की गई । मुखबिर जेपी कपूरिया ने बताया कि 2 नवम्बर को सामोद बांसा रोड पर एक पर्स रास्ते में गिरा हुआ दिखा । मैनें पर्स की सूचना शिव शक्ति जनरल स्टोर के दुकानदार मुकेश कसाणा को दी । दुकानदार मुकेश कसाणा उस पर्स को उठा कर अपनी दुकान में लेकर आया। दुकान पर मुकेश का छोटा भाई मक्खन कसाणा और जेपी कपूरिया ने पर्स को खोलकर देखा तो पर्स में कुछ नकदी सोने चांदी के आभूषण पीएनबी बैंक का एटीएम कार्ड व लाॅकर की चाबियां थी । इन सभी कीमती सामान को देखकर मक्खन कसाणा ने गिरे हुए पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाना चाहा । पर समस्या बडी कठिन थी । इसके लिए मक्खन कसाणा ने सोशल मीडिया का सहारा लिया । आसपास के लोगों को कहां कि मेरे पास किसी अनजान महिला का पर्स हैं उसमें कुछ कीमती सामान हैं उसे मैं उसके मालिक तक पहुंचाना चाहता हूं । सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट पर एटीएम कार्ड व पुरानी फैमिली फोटो को रूंडल निवासी मंगलचंद चांदोलिया ने देखा और उसकी पहचान तुलसी सबल निवासी धवली के रूप में की । इसकी तुरन्त सूचना तुलसी सबल को दी गई । मंगलचन्द चांदोलिया ने मक्खन कसाणा से पर्स के बारे में पूछा । मक्खन कसाणा ने कहां कि आप कभी भी उनको साथ लेकर आ जाना और उनका पर्स मेरे पास सुरक्षित हैं । रविवार 15 दिसम्बर को दम्पति सामोद बांसा रोड पर स्थित शिव शक्ति जनरल स्टोर पर आए । प्रतिष्ठित ग्रामीणों की मौजूदगी में मक्खन कसाणा ने खोया हुआ पर्स तुलसी सबल को सुपुर्द किया । पर्स में 4630 रूपये की नकदी एक चांदी की पायजेब जोडी एक सोने की अंगूठी एक चांदी की अगूठी एक नाक की लोंग पीएनबी बैंक का एटीएम कार्ड व लाॅकर की चाबीयां सुरक्षित प्राप्त की । दम्पति तुलसी गणेश दरिया ने आभार व्यक्त किया और सगाई पर अपने पति द्वारा दी गई सोने की अंगूठी पाकर खुशी से चेहरा खिल उठा । इस अवसर पर हरिनारायण गुर्जर जेपी कपूरिया बाबू लाल मल्होत्रा चन्द प्रकाश गुर्जर हंसराज गुर्जर दौलत जाट शंकर लाल जांगिड मुकेश गुर्जर माली देवी व मनीष कुमार पिंगोलिया सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

दम्पति तुलसी गणेश दरिया ने कहा कि आज भी कई लोगों में मानवता हैं जीवित
महिला तुलसी सबल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जिसमें मानवता ईमानदारी जीवित हैं । पैसे हाथ का मैल हैं पर ईमानदारी दिखाना हमें बहुत ही अच्छा लगा । ओर समाज के लिए आज इन लोगों बहुत अच्छा संदेश दिया हैं इसके लिए पुन: धन्यवाद देना चाहती हूं ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES