नियम कानून जाए भाड़ में-डीएसपी के खिलाफ जांच कर रहा है थाने का आरोपी एएसआई-आरटीआई में हुआ खुलासा,Rules and laws can go to hell- Accused ASI of the police station is investigating against DSP- RTI revealed,
– थाने का आरोपी एएसआई कर रहा है डीएसपी के खिलाफ जांच-वाह री माधोपुर पुलिस :- एडवोकेट राजेन्द्र सिंह तोमर
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/सवाई माधोपुर।स्मार्ट हलचल/कहते हैं जब सईयां भये कोतवाल तो डर काहे का, यही कहावत सवाई माधोपुर जिला पुलिस ने साबित कर दी है।हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट राजेन्द्रसिंह तोमर उर्फ राजा भईया ने उपरोक्त बाबत सोमवार को पत्रकारों को लिखित प्रेसनोट और पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज पुलिस तथा जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर को भेजी गई शिकायतों एवं आरटीआई से प्राप्त सूचनाओं की प्रतियां देते हुए बताया कि उन्होंने एक लिखित शिकायत कुछ महीनों पूर्व 13 सितम्बर 2023 को थानाधिकारी पुलिस थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर के नाम मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में दी थी, जिस पर जांच थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) हरिलाल को सौंपी गई थी, परन्तु पिछले आठ महीनों से उनकी शिकस्त पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई और ना ही आरोपियों के विरूद्ध कोई कानूनी कार्यवाही ही कि गई थी, क्योंकि सभी आरोपी रसूकदार व प्रभावशाली व्यक्ति हैं, जिससे व्यथित होकर उन्होंने जांच अधिकारी की शिकायत डीजीपी राजस्थान पुलिस व जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर को दिनांक 15 जनवरी 2024 को रजिस्टर्ड पत्र भेज कर की थी, जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच सवाई माधोपुर शहर के डीएसपी दीपक खंडेलवाल को सौंपी थी, एडवोकेट राजा भईया की शिकायत पर डीएसपी ने भी कोई कार्यवाही थाने के जांच अधिकारी के और आरोपियों के विरूद्ध नहीं की और उल्टा उन्हें धमकी देते हुए कहा कि तुम तो वकील हो कोर्ट में इस्तगासा कर आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश ले आओ, जिस पर राजा भईया ने 11 मार्च 2024 को पुनः इस बाबात डीएसपी की लिखित शिकायत पुलिस महानिदेशक राजस्थान एवं जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर से की थी, कोई कार्यवाही ना होते देख एडवोकेट राजा भईया ने इस बाबत जिले के पुलिस लोक सूचना अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के समक्ष एक आरटीआई आवदेन दायर कर अपनी शिकायतों पर की गई कार्यवाहियों की जानकारी व सूचनाएं मांगी, आरटीआई में दी गई सूचनाएं देख वो हैरान व परेशान हो गये उनकी दी गई पूर्व शिकायतों पर आरटीआई में बताया गया कि सभी शिकायतों पर थाने के एएसआई हरीलाल द्वारा जांच की जा रही है और जांच अभी तक जारी रही है। आरटीआई में खुलासा किया गया कि डीएसपी महोदय सवाई माधोपुर के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई शिकायत 11 मार्च 2024 पर भी थाने के आरोपी उपरोक्त एएसआई हरिलाल ही जांच कर रहे हैं और जांच अभी तक जारी है, जबकि नियम व कानून के अनुसार किसी भी पुलिसकर्मी की शिकायत करने पर उसकी जांच व उस पर कार्यवाही हमेशा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाती है, परन्तु यहां सभी नियम व कानूनों को ताक पर रख नियम विरूद्ध गोलमाल जांच कर एक डीएसपी के विरूद्ध दी गई शिकायत पर खुद थाने के आरोपी एएसआई द्वारा ही जांच की जा रही है जो कि पद में भी उनसे कई पायेदान कनिष्ठ है,तो ऐसे में निष्पक्ष जांच और कार्यवाही होना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन है। एडवोकेट राजेन्द्र सिंह तोमर ने अब इस पूरे गोलमाल आंख मिचोनी के संदिग्ध खेल की शिकायत आरटीआई में प्राप्त सूचनाओं सहित पुनः भरतपुर रेंज के आईजीपी और जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर से की है। वहीं राजा भईया ने पत्रकारों को बताया कि न्याय ना मिलने पर वह जल्द ही इस पूरे प्रकरण को विजिलेंस ब्यूरो और न्यायालय में दर्ज कराएंगे।