Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर के एकता हत्याकांड में किसी बड़े के भी हाथ की आशंका...

कानपुर के एकता हत्याकांड में किसी बड़े के भी हाथ की आशंका से गहन जांच में जुटी पुलिस

Investigation in Kanpur’s Ekta murder case

– गिरफ्तार किए गए जिम ट्रेनर ने डीएम परिसर के पास दफनाई थी एकता की लाश

सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल/यहां के बहुत चर्चित एकता हत्याकांड में किसी बड़े प्रभावशाली व्यक्ति का भीहाथ होने की आशंका के चलते पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल में लगातार झुकी हुई है । इस बीच जिम ट्रेनर से हत्याकांड से जुड़े और भी कई सवाल पूछने की तैयारी की जा रही है ताकि घटना का सही खुलासा हो सके पुलिस की अब तक की छानबीन में जो नतीजा आया है उसके मुताबिक इसमें किसी प्रभाव शालीव्यक्ति का भी हाथ होने की प्रबल संभावना से भी साफ इनकार नहीं किया जा सकता इसके लिए पुलिस घटना की बहुत बारीकी से छानबीन लगातार कर रही हैI
जान से मारने के बाद ग्रीन पार्क के जिम ट्रेनर ने एकता को जिलाधिकारी ऑफिसर्स कंपाउंड परिसर में दफना दिया था। उसकी हत्या का खुलासा तब हुआ जब दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जिम ट्रेनर से पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को जमीन से निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में परिवार के साथ रहने वाले राहुल गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। इसके बाद से लौटकर नहीं आई। इसके बारे में उन्होंने कोतवाली थाने में रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद उसे कार से लेकर चला गया था।
इसी जानकारी के आधार पर पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग का मान कर चल रही थी, जिसके मुताबिक महिला ट्रेनर के साथ अपनी इच्छा से गई थी। लेकिन जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछतांछ की तो महिला की हत्या का खुलासा हो गया था। पुलिस की अब तक की जांच से यह भी पता चला है कि इसमें किसी बड़े प्रभावशाली व्यक्ति का भी हाथ है। इसी आशंका के चलते पुलिस मामले की बहुत गहराई से छानबीन कर रही है। इसके लिए बहुतजल्द गिरफ्तार किए गए आरोपों से भी पूछताछ की जाएगी

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES