Homeभीलवाड़ाइंवेटमेंट स्कीम का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

इंवेटमेंट स्कीम का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस ने साइबर गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन्वेस्टमेंट स्कैम के जरिए साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। ठगी की राशि बैंक से निकालते समय जिला साइबर टीम ने तत्परता से कार्रवाई कर आरोपियों को दबोच लिया । आरोपियों से 3 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड तथा 7 एटीएम कार्ड बरामद किए है ।एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में साइबर अपराधों की रोकथाम के क्रम में साइबर अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए टेलीग्राम आधारित इन्वेस्टमेंट स्कैम से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ₹4,29,000/- (चार लाख उनतीस हजार रुपये) की ऑनलाइन ठगी के मामले में 3 आरोपियों को बैंक से नकदी निकालते हुए गिरफ्तार किया गया। प्रार्थी अभिषेक सोमाणी उम्र 36 वर्ष, निवासी महेशनगर, कांकरोली, जिला राजसमंद, हाल निवासी शाहपुरा, जिला भीलवाड़ा, ने रिपोर्ट दी और रिपोर्ट में बताया कि टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर उसके भाई आशीष सोमाणी के साथ ऑनलाइन ठगी की गई उक्त ठगी में 4,29,000/- की साइबर ठगी की गई। टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से यूट्यूब सब्सक्रिप्शन, गूगल रिव्यू एवं मनी टास्क के नाम पर निवेश का झांसा देकर पीड़ितों से अलग-अलग बैंक खातों एवं यूपीआई के माध्यम से धनराशि जमा करवाई गई। प्रारंभ में छोटे-छोटे टास्क पूर्ण करने पर राशि लौटाकर विश्वास में लिया गया तथा बाद में अधिक लाभ का लालच देकर कुल ₹4,29,000/- की बड़ी रकम की धोखाधड़ी की गई। उक्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की सम्बंधित बैंक से 2,80,000 फ्रीज करवाए गये एवं जिला साइबर विंग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक से नकदी निकालते समय आरोपियों को डीटेन किया गया एवं 3 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, 7 एटीएम कार्ड बरामद किए गए और पुलिस थाना शाहपुरा पर दर्ज मामले में आईटी एक्ट के अंतर्गत अपराध प्रमाणित पाए जाने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की । मामले में ठगी गई राशि की बरामदगी तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका के संबंध में विस्तृत जांच जारी है। टीम में विशम्भर दयाल जिला साइबर विंग, साइबर थाना (विशेष योगदान), समरथ आचार्य (विशेष योगदान), जितेन्द्र कुमार, छोटू रेबारी और पुलिस टीम में
शाहपुरा थाना अधिकारी सुरेश कुमार, महेंद्र सिंह, अरविन्द सिंह
शामिल थे ।

ये हुए गिरफ्तार

बलवीर सिह राणावत / उकार सिह राणावत (22) नि. जित्या खेडी (ब्रहम्पुरी) थाना मंगरोप जिला भीलवाडा, बलवीर सिह खंगारोत / सज्जन सिह खंगारोत (35) नि. मेवदा थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा, दिगविजय सिह / नारायण सिह चुण्डावत (24) नि. खेमाणा थाना रायपुर जिला भीलवाडा

आवश्यक निर्देश

•सोशल मीडिया/टेलीग्राम पर मिलने वाले गारंटीड रिटर्न, हाई रिटर्न इन्वेस्टमेंट एवं आसान कमाई के दावों से सावधान रहें।
बिना वैध दस्तावेज़, पंजीकरण एवं सत्यापन के किसी भी योजना/प्लेटफॉर्म में निवेश न करें। यूट्यूब सब्सक्रिप्शन, गूगल रिव्यू, लाइक/टास्क के बदले पैसे कमाने के झांसे से दूर रहें। किसी भी अनजान लिंक, ऐप या ग्रुप में शामिल होकर पैसे ट्रांसफर न करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES