आदर्श क्रेडिट से पीड़ित निवेशकों ने सांसद सीपी जोशी को दिया ज्ञापन दिया नया कानून बनाकर पीड़ितों निवेशको के साथ न्याय करें
Investors suffering from Adarsh Credit gave a memorandum to MP CP Joshi, make a new law and do justice to the suffering investors
चित्तौड़गढ़।स्मार्ट हलचल/आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से पीड़ित निवेशको ने दिनांक 12 जून 2024 बुधवार को जनसुनवाई केंद्र सांसद भवन शास्त्री भवन कलेक्टर चौराया चित्तौड़गढ़ में बैठक आयोजित की गई पीड़ित निवेशकों ने जैसे सूरज सिंह सुनील कुमार भगवती लाल तेली लेहरु लाल प्रमोद कुमार एकत्रित होकर पीड़ित निवेशको ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद श्रीमान सीपी जोशी जी को ज्ञापन सौंप कर नया कानून बनाकर पीड़ित निवेशकों के साथ न्याय के गुजारिश की है
आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से पीड़ित निवेशको ने बताया की लगातार 5 वर्ष बीत चुका हैं लेकिन हम पीड़ित निवेशको अभी तक भुगतान के लिए राहत नहीं मिल रही है एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे है दर दर के ठो ठोकरे खानी पड़ रही है हमें भुगतान दिलाने का कुछ रास्ता निकाले क्योंकि हमने जीवन भर की कमाई आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में जमा कराई थी लेकिन भुगतान का समय आया तो सरकार द्वारा आदर्श क्रेडिट सोसाइटी बंद कर दी गई और लगभग 5 वर्ष से अधिक समय से भूतपूर्व सरकार ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी पर पाबंदी लगा दी है वर्तमान सरकार द्वारा हम पीड़ित और दुखी परेशान लोगों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए आप हमारी सहायता करें और हमें अपने खून पसीने की जमा पूंजी दिलवाने का सतत प्रयास करिए इस पर सांसद महोदय श्रीमान सीपी जोशी जी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं की आपका मुद्दा लोकसभा जोर शोर से उठाऊंगा और शीघ्र आपको भुगतान दिलाने का पूरा-पूरा प्रयास करूंगा इस पर सभी पीड़ित निवेशको ने नवनिर्वाचित सांसद श्रीमान सीपी जोशी जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया