भीलवाड़ा । मांडल थाना पुलिस डीएसटी और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पिछले 2 साल से फरार चल रहे डीजल चोरी के प्रयास में वांछित आरोपित भगवान बलाई निवासी लाल का खेड़ा शक्करगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले में पूर्व में 10 आरोपित गिरफ्तार हुए थे लेकिन आरोपित फरार चल रहा था जिस पर 5000 हजार का ईनाम घोषित था जिसने आईओसी पाइपलाइन क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में तोड़फोड़ कर डीजल चोरी करने का प्रयास किया था । वांछित अपराधी की धरपकड़ के लिए डीएसटी टीम ने जहाजपुर और आस पास के इलाको में काफी तलाश की उसके बाद आरोपित को जहाजपुर से डिटेन कर गिरफ्तार किया । टीम में मांडल थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह, साइबर सेल प्रभारी आशीष मिश्रा, साइबर सैल हैड कांस्टेबल सत्यनारायण, कांस्टेबल ओमप्रकाश डीएसटी और कांस्टेबल राधेश्याम मौजूद थे ।


