भीलवाड़ा । आईपीएल मैच के सीधे प्रसारण पर सट्टे की खाईवाली करते तीन लोगों को भीमगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 2 लाख 42 हजार रुपये की नकदी, 17 मोबाइल, 16 एटीएम कार्ड जब्त किये गये हैं।पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि उन्होंने उदयपुर का अमित माली मास्टरमाइंड है, जिससे लाइन ले रखी है। सट्टे में लाभ होने पर राशि अमित माली को दी जाती है, जबकि हानि होने पर उससे राशि ली जाती है । भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया की क्रिकेट मैच पर सट्टे के अवैध कारोबार पर अंकुश के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने एएसपी पारस जैन और डीएसपी सिटी मनीष बडगुर्जर के सुपरविजन में टीम गठित की है। इसी के तहत भीमगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक सीताराम को सोमवार रात को डीएसटी से अवैध जुआ-सट्टा की सूचना मिली। सूचना पर देर रात को पुलिस टीम पॉलोटैक्निक कॉलेज के पास तिलकनगर पहुंची, जहां सुनसान जगह पर एक स्कूटी पर तीन लोग जुआ सट्टा चलाते दिखाई दिये। एएसआई सीताराम ने पुलिस जाब्ते के साथ घेरा डालकर तीनों को पकड़ा। पुलिस पूछताछ में तीनों ने खुद को सेक्टर आठ आरसी व्यास कॉलोनी निवासी योगेश 25 पुत्र देबीलाल धोबी, फ्लेट नंबर 201 मंगलम प्लाजा, भवानी नगर निवासी तरुण 35 पुत्र बाबूलाल समदानी व मूलतया बांदनवाड़ा हाल विजयसिंह पथिकनगर निवासी वीरेंद्र सिंह 30 पुत्र भूपेंद्र सिंह राठौड़ बताया। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 42 हजार कैश, 17 मोबाइल और सिम, 16 एटीएम कार्ड और और एक स्कूटी बरामद की है। ये तीनों अलग-अलग अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते थे, इन्होंने उदयपुर के अमित माली से मास्टर आईडी परचेस ले रखी थी और उसे दूसरों को देकर ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे। पुलिस तीनों से डिटेल इन्वेस्टिगेशन में लगी है । पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपितों से पूछताछ करने पर उन्होंने कबूल किया आईपीएल मैच के सीधे प्रसारण पर सट्टा लगाकार खाईवाली का काम कर रहे हैं। साथ ही प्रत्येक सोमवार को वे इकट्टा होकर हिसाब कर रुपयों का बंटवारा करते हैं।