तन्वी के पिता शाहपुरा एसपी ऑफिस में कांस्टेबल व माता शिक्षक है
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला स्तरीय अंडर 14 बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला शाहपुरा में प्रथम रहने पर आईपीएस स्कूल की छात्रा तन्वी मामोडिया को गोल्ड मेडल मिला तथा आईपीएस स्कूल को अंडर 14 बैडमिंटन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होने से चैंपियनशिप का खिताब मिला। बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम रही तन्वी एसपी ऑफिस शाहपुरा में पद स्थापित कांस्टेबल राधेश्याम की पुत्री है जिला शाहपुरा बैडमिंटन छात्रा वर्ग अंडर 14 ईयर मैं फाइनल विजेता रही, जिला शाहपुरा प्रथम
पोजीशन रहकर अब स्टेट लेवल उदयपुर में खेलेगी ।वही तन्वी के प्रथम रहने और गोल्ड मेडल हासिल करने की जानकारी से पिता के सहकर्मी और समाज परिवार में हर्ष व्याप्त हैं।