पुलिस स्थापना दिवस के मौके मुख्यमंत्री ने आईपीएस मीणा को कराष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मानित
मांडलगढ़@स्मार्ट हलचल|आज पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक, CM भजनलाल शर्मा ने IPS शिवराज मीणा को RPA में राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया सम्मानित, शिवराज मीणा फिलहाल DIG ACB में हैं कार्यरत, बूंदी और धौलपुर में बतौर SP प्रभावी रहा है उनका कार्यकाल, DGP यूआर साहू और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दी मीणा को बधाई