ईरान ने बीती रात इजरायल पर पहली दफा सीधा हमला बोला है। ईरान ने कई ड्रोन हमले किए और कहा कि ये सीरिया में उसके वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले का जवाब था। ईरान ने इजराइल पर अपने जवाबी हमले का बचाव करते हुए कहा कि अब इसे खत्म माना जा सकता है।
इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी सेना के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी ने कहा, अगर इजराइल ने ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तो हमारी प्रतिक्रिया आज रात की सैन्य कार्रवाई से कहीं अधिक बड़ी होगी. उन्होंने कहा कि तेहरान ने वाशिंगटन को चेतावनी दी है कि इजराइली जवाबी कार्रवाई के किसी भी समर्थन के परिणामस्वरूप अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा.
ईरानी राष्ट्रपति बोले-मजबूत प्रतिक्रिया मिलेगी
वहीं, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने एक बयान में कहा कि अगर इजराइल या उसके समर्थक देश कोई लापरवाही भरा कदम उठाते हैं तो उन्हें ईरान की ओर से निर्णायक और बहुत मजबूत प्रतिक्रिया मिलेगी. वहीं, ईरान के ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर हुसैन सलामी ने भी चेतावनी दी है कि तेहरान अपने हितों, अधिकारियों और नागरिकों पर किसी भी इजराइली हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने शनिवार को शुरू किए गए ईरानी हमलों को रोक दिया। जमीन पर मौजूद सीएनएन टीम ने यरूशलेम के आसमान में विस्फोटों और सायरन बजते हुए सुना। सीएनएन के एक रिपोर्टर ने कहा, “हम अपने ऊपर आसमान में अलग-अलग दिशाओं से आने वाले कई मिसाइलों को देख रहे हैं। यह बताना मुश्किल है कि आने वाली मिसाइल कौन सी है।
एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने रविवार को कहा कि ईरानी हमलों के बीच हम इजरायल के साथ खड़े हैं और हमने इजरायल को निशाना बनाने वाले कई ईरानी ड्रोनों को मार गिराया है।
इजराइल पर ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू होने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षात्मक और आक्रामक तरीके से जवाब देने की कसम खाई और कहा कि इजराइल वर्षों से ईरान द्वारा सीधे हमले का जवाब देने की तैयारी कर रहा है।