पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सदर थाना क्षेत्र के ईरास में एक वेफर्स के गोदाम के बाहर खड़े दो लोडिंग ऑटो चोरी हो गए, वही दो संदिग्ध युवक पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए पीड़ित गोदाम मालिक ने सदर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है । गोदाम मालिक प्रभु लाल पिता भेरुलाल ने बताया कि उसका वेफर्स का काम है और उसने ईरास में गोदाम ले रखा है। 20 अक्टूबर को सुबह करीब 10:00 बजे जब मैं मेरे गोदाम पर पहुंचा तो गोदाम के बाहर खड़े दो लोडिंग ऑटो जो वेफर्स से भरे हुए थे वो गायब थे , आसपास काफी तलाश की मगर फिर भी मेरे दोनों ऑटो मुझे नहीं मिले, फिर पास में लगे सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि 19 अक्टूबर की रात करीब 10:00 बजे दो युवक आए और मेरे दोनों ऑटो जो माल से भरे हुए थे चुरा कर ले गए। गोदाम मालिक का आरोप है की सीसीटीवी में कैद एक युवक को वह पहचानता है जिसका नाम सूरज चावला पिता रवि शंकर चावला है। पीड़ित गोदाम मालिक ने रविवार रात 8:30 बजे सदर थाने में उक्त युवक वह उसके साथी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।