रायला ( लकी शर्मा) रायला क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आसींद उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ईरांस में आयोजित शिविर में विभिन्न योजनाओं की स्टॉल पर जाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभावंति किया।
वही उपखंड अधिकारी व तहसीलदार ने उज्ज्वला योजना के तहत प्रतिदिन अधिक से अधिक नए कनेक्शन जारी करने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना व अटल पेंशन योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर इनका लाभ लेने, पीएम किसान के तहत शत प्रतिशत ई-केवाईसी करवाने, जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल कनेक्शन, सभी पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं कैंप के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधी स्क्रीनिंग किए गए ।
वही शिविर में महक भारत गैस एजेंसी रायला द्वारा पांच लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत नए कनेक्शन जारी किए, 20 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले कार्मिकों, पत्रकारों व समाजसेवी छात्रों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए आमजन को शपथ भी दिलाई गई।
उपखंड अधिकारी संजीव कुमार खेदर बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज में अंतिम छोर तक सरकार की जनहितैषी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे, इस हेतु जन भागीदारी की भी आवश्यकता है।
शिविर के समापन के बाद उपखंड अधिकारी , तहसीलदार वी ग्रामीणों ने चारागाह में बेड का पौधा लगाया है तथा पोधशाला का सराहना की गई है ।
शिविर में उपखंड अधिकारी संजीव खेदर, तहसीलदार बी.एल. सेन, विकास अधिकारी जसराम मथुरिया, ग्राम विकास अधिकारी सुनीता व्यास ,सरपंच जुवारा भील तथा प्रधान प्रतिनिधि उदयलाल खटीक फौजी , महेन्द्र जाट व्यवस्थापक व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि , नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष सांवर जाट सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।