भारत के साथ-साथ इंटरनेशनल स्टेज पर सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाने वाले इरफान खान का चार साल पहले निधन हो गया. एक्टर के निधन के बाद पूरे देश ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और उनकी प्रतिष्ठित विरासत को श्रद्धांजलि दी. इरफान के परिवार में उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और बेटे बाबिल खान और अयान हैं. आज, 29 अप्रैल, अभिनेता की चौथी बरसी पर, हम उस पल को फिर से याद करते हैं जब इरफान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने इलाज के समय के बारे में चर्चा की थी, और खुलासा किया था कि उन्होंने अपने बच्चों को कैसे बड़े होते देखा है. उन्होंने यह भी जताया था कि वह अपनी पत्नी के लिए जीना चाहते हैं.जब इरफान खान ने अपने इलाज के दौरान पत्नी सुतापा सिकदर और बच्चों के साथ समय बिताने के बारे में खुलकर बात की
2020 में मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में, इरफान खान ने अपने कैंसर के इलाज से सामने आने वाली पॉजिटिव चीजों का खुलासा किया. अपने बेटों, बाबिल खान और अयान खान के बारे में बात करते हुए, इरफान ने कहा, “सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे पास उन्हें विकसित होते देखने के लिए पूरा समय है. उन्होंने इसे अपने छोटे बेटे, जो टीनेजर था, के लिए एक “महत्वपूर्ण” समय बताया. उन्होंने कमेंट किया किया था कि बड़ा वाला अब किशोर नहीं रहा.
बता दें की इमरान खान ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काम किया था। आइए आपको उनकी हिट फिल्मो के बारे में बताते हैं।
इरमान खान कि फिल्म मनोरंजन ने खूब धमाल मचाया था। यह फिल्म कि कहानी चांदनी चौक में रहने वाले कपल कि थी। जो अपनी बेटी को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाना चाहता था। यह फिल्म बहुत ही चर्चा में रही थी।
2015 में पीकू फिल्म जिसमे इरफ़ान खान, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आए थे। यह भी उनकी फिल्म हिट गई थी लोगों ने इसकी खूब तारीफ कि थी।
हिंदी मीडियम फिल्म इस फिल्म में अंग्रेजी को लेकर दिखाया गया था कि जो लोग हिंदी मीडियम में पढ़ें हैं तो उनको कैसे अंग्रेजी माध्यम में अपने बच्चो को पढ़ाने को लेकर परेशनियों का सामना करना पड़ता हैं। इंलिश भी तो एक भाषा हैं परन्तु हमारे देश में कैसे हिंदी बोलने वाले लोगों को गवार बोला समझा जाता हैं। इस फिल्म को भी फैंस ने खूब पसंद किया था।
इरफान खान ने मीरा नायर की इस फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में इरफान खान ने लैटर राइटर की भूमिका निभाई थी। फिल्म को देश ही नहीं, विदेशों में भी खूब अवॉर्ड और प्यार मिला था।
इरफान को हॉलिवुड के नामचीन स्टार टॉम हैंक्स और फेलिसिटी जांस के साथ काम करने का मौका मिला था । ऐक्शन और थ्रिलर को पसंद करने वालों के लिए यह एक एक बढ़िया फिल्म हैं । फिल्म के अंदर विख्यात हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का सिम्बोलॉजिस्ट रॉबर्ट लैंगडॉन यानी टॉम हैंक्स एक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इस फिल्म के बाद इरफ़ान काफी चर्चा में रहे थे।