स्मार्ट हलचल|वैर। बीजेपी शहर मंडल वैर अध्यक्ष संतोष धाकड़ के नेतृत्व में विद्युत की अनियमित व अघोषित कटौती से परेशान होकर कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।दिए गए ज्ञान में उल्लेख किया है कि कस्बा वैर में अनियमित व अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जबकि भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। जिसके चलते संपूर्ण कस्बे के लोग परेशान हैं। इसके अलावा इन दिनों अधिकतम समय वोल्टेज की भी काफी समस्या आ रही है । कभी कम तो कभी ज्यादा वोल्टेज हो जाते हैं। जिसके चलते घरों के विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं जिसका नुकसान भी विद्युत उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है । कस्बे की र्सिटी प्रथम से क्रेशर जॉन भी जुड़ा हुआ है। इस फीडर पर भी लोड अधिक है जिससे शहर की विद्युत व्यवस्था गड़बड़ा रही है । लोगों का कहना है कि दिन के अलावा रात्रि के समय भी बिजली गुल रहती है। कस्बे को तीन फीडर में विभाजित कर रखा है। ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि कस्बे की विद्युत समस्या का समाधान कर नियमित विद्युत सप्लाई की व्यवस्था की जाए । ज्ञापन पर अध्यक्ष संतोष धाकड़, महामंत्री राघवेन्द्र सैनी,अरविंद सोनी , महिपाल जादो,देवेंद्र ,टोडरमल गर्ग बाबूलाल ,सतीश कुमार, राकेश धाकड़, सौरभ सैनी,आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।