जिला प्रशासन की मुस्तेदी, कोविड 19 प्रोटोकॉल से करवाया अंतिम संस्कार,घर में छाया मातम।
जिला कलेक्टर का अधिकारियों को विशेष निर्देश,परिजनों और ग्रामीणों पर रखे विशेष ध्यान।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)पिछले 4 दिन से चांदीपुरा वायरस की चपेट में आई 2 वर्षीय ईटड़ीया निवासी ईशिका ने शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के जायडस हॉस्पिटल के वेंटीलेटर पर दम तोड़ दिया है।जिसे परिजनों ने सरकारी प्रोटोकॉल के माध्याम से अपने गांव लाकर चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की गाइडलाइन से विधिवत अंतिम संस्कार किया।5 दिन पहले घर के आंगन में खेलती मुस्कुराती नटखट सी परिवार की नन्नी लाडो रानी इशिका न जाने कब चांदीपुरा वायरस के काल का ग्रास बन गई और परिवार की खुशियां मातम में बदल गई पता तक नहीं चला। चिकत्सा विभाग के सीएमएचओ डॉ वीडी का कहना है की इशिका की मृत्यु के बाद चिकित्सा विभाग की जिला टीम स्थानीय टीम को अलर्ट कर दिया गया है।एंटीवायरस का स्प्रे भी गांव में किया गया है साथ को गांव के 2 बच्चो के बीमारी के चलते सेंपल उदयपुर भेज दिया गया है।जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने विशेष तौर से अधिकारियों को हिदायत दी है और निर्देशित किया है की वायरस संक्रमण की रोकथाम और वायरस ने केसे 2 वर्ष की बालिका इशिका को चपेट में लिया है इसकी जांच कर पता लगाकर आगे की कार्यवाही और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।वही सुबह जैसे ही जिला प्रशासन को चांदीपुरा वायरस से बालिका की मौत की सूचना मिली है गांव में टीम को एक्टिव कर दिया गया है सरपंच और वार्ड पंच को हिदायत दे दी गई है स्पेशल टीम नियुक्त कर दी गई है। चांदीपुरा वायरस से जिले में पहली और राजस्थान में तीसरा केस है।नन्ही सी बच्ची ने अभी दुनिया ही क्या देखी थी जो उसे इस काल का ग्रास बनना था।बालिका की मौत के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।बालिका की मौत की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर के आदेश पर सीएमएचओ डॉ: वीडी मीणा, फुलिया कलां एसडीएम राजकेश मीना, बीसीएमएचओ, सरपंच,मेडिकल टीम, वार्ड पंच मौके मोजूद रहे।