काछोला 5 दिसंबर -स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के मानपुरा कस्बे के प्रतिभाशाली वैदिक आचार्य पंडित नरेश जोशी को मां तुलसा भवानी फाउंडेशन, मुंबई द्वारा भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ग्रेट विक्ट्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा (अयोध्या) में रामभद्राचार्य महाराज के सानिध्य में किए गए विशिष्ट कार्य के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनेत्री जयाप्रदा, महामंडलेश्वर संजय स्वामी महाराज, हरिद्वार फाउंडेशन के अध्यक्ष ज्योति माले, बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां और मुंबई के प्रमुख उद्योगपतियों ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर संयुक्त रूप से यह सम्मान प्रदान किया। यह समारोह मुंबई के जूही अंधेरी स्थित इस्कॉन मंदिर परिसर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में देशभर के 151 वैदिक ब्राह्मण, आचार्य, पंडितों ने भाग लिया, जिनमें राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र से अकेले पंडित नरेश जोशी का चयन होना पूरे भीलवाड़ा जिले और मानपुरा कस्बे के लिए गौरव की बात है।
अब तक पंडित नरेश जोशी 16 प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। उनके पिता पंडित दुर्गेश कुमार जोशी एक अध्यापक हैं, जबकि उनके प्रथम गुरु उनके दादाजी सोहनलाल दाधीच वो भी अध्यापक रहे है, जिन्होंने बाल्यावस्था में उन्हें गुरु दीक्षा प्रदान की।
इस उपलब्धि से मानपुरा कस्बे में खुशी और गर्व का माहौल है।


