अजीज भाटी
रोपा।क्षेत्र के बिशनिया-पारोली मार्ग पर सफर करना अब यात्रियों के लिए जोखिम भरा होता जा रहा है। सड़क के दोनों ओर तेजी से फैलते अंग्रेजी कंटीले बबूल वाहन चालकों और राहगीरों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रहे हैं। ये झाड़ियां अब सड़क तक फैल चुकी हैं, जिससे खासकर दोपहिया वाहन चालकों के घायल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। सड़क के मोड़ों पर बबूल की झाड़ियों के कारण सामने से आने वाले वाहन स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती ह। ग्रामीणों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क के दोनों ओर उग आए अंग्रेजी कंटीले बबूलों की कटाई कर मार्ग को सुरक्षित बनाया जाए, जिससे भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।