** सरोवर में चार फुट से अधिक आया पानी
*निचली बस्तियों मैं भरा पानी
हरिप्रसाद शर्मा
पुष्कर/स्मार्ट हलचल|अजमेर/धार्मिक नगरी पुष्कर में विगत दिनों से हो रही बारिश एवं सोमवार को हुई तेज बारिश से पवित्र पुष्कर सरोवर में क़रीब चार फुट तक पानी आ गया है ।जिसके कारण पुष्कर नगर तरबतर हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दो दिनों से अजमेर ज़िले में इंद्रदेवता के मेहरबान है । पवित्र सरोवर में चार फुट से अधिक पानी आने से तीर्थ पुरोहितों में हर्ष की लहर दौड़ गई ।
मिली जानकारी के अनुसार पुष्कर सरोवर में आवक के सभी फीडरों स पानी आ रहा है । वहीं पाहाडों से भी झरने तेज गति से आवक देखी जा रही । सोमवार को रुक कर हुई बरसात से नगर की निचली बस्तियों में पानी भर गया । हर बार की यह बात है कि बारिश में निचली बस्तियों जलमग्न हो जातीं हैं ।
बताया जाता है कि हाइब्रिज ओर सिल्क डेम के आस पास बनी होटलों में एक बार फिर पानी घुस गया तथा सिविल डिफेंस की टीम के सदस्यों मुस्तैदी से कार्य में जुट कर सभी को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जबकि नगर की निचली बस्तियां जलमग्न से घरों में पानी भरने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । लगातार हो रही बरसात से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। परिक्रमा मार्ग, गुरुद्वारे के बाहर ,वराह घाट चौक ,पुराने रंगजी मंदिर ,माली मोहल्ले में पानी भरने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से सिवरेज लाइने भी ओवर फ्लो हो गई । मौसम विभाग के अनुसार आगामी 7 सितंबर तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है ।