करेड़ा, स्मार्ट हलचल। कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में देर रात से जमकर बदरा बरसे जिससे सड़कें दरिया बन गई और जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार अल सुबह मूसलाधार बारिश का दौर चला जो करीब तीन घंटे तक लगातार जारी रहने से कस्बे की सडके दरिया बन गई वहीं जलाशयों में पानी की जबर्दस्त आवक हुई तो बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया इधर चावंडिया चौराहे पर स्टेट हाइवे पर पानी भर जाने से कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा तो जडाणा के पास तेज गति से नाले के बहाव में एक बाइक बह गई। वहीं रेह गांव में वर्षों बाद तालाब की रपट चली जिसे देखने के लिए भीड उमड पडी तो खारी व कोठारी नदी भी पुरी वैगन के साथ पुलिया पर चल रही थी इधर तेज बारिश के कारण उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर ने क्षेत्र की सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की।


