Homeसीकरथालोड़ के नेतृत्व में आई टी यूनियन ने दिया ज्ञापन

थालोड़ के नेतृत्व में आई टी यूनियन ने दिया ज्ञापन

स्मार्ट हलचल|पुलिस विभाग में आईटी संवर्ग के नवीन पद सर्जित कराने हेतु आईटी यूनियन सीकर द्वारा प्रवीण नायक पुलिस अधीक्षक महोदय कों ज्ञापन दिया गया, यूनियन के जिलाध्यक्ष राकेश थालोड़ ने बताया कि ज्ञापन के साथ पुलिस विभाग में ई- गवर्नेंन्स एवं सूचना प्रोधोगिकी के अनुप्रयोग की कार्यात्मक आधारित तथ्यात्मक रिपोर्ट भी सौपी गयी है, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर बुरड़क ने बताया कि पुलिस विभाग में जिला हेड क्वार्टर, सर्किल ऑफिस एवं विभिन्न पुलिस स्टेशन तक संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी का बहुलता से प्रयोग किया जा रहा है, डिजिटलाइजेशन तथा आईटी से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा प्रगति में आ रही समस्याओं के लिए तकनीकी कार्मिकों की अत्यंत कमी के फल स्वरुप आवश्यक आईटी सपोर्ट के लिए आईटी कैडर के पदों के सृजन की नितांत आवश्यकता है, के अनुसार एसपी ऑफिस में एक उपनिदेशक, एक प्रोग्रामर, तीन सहायक प्रोग्रामर एवं 9 सूचना सहायक, जिले के 9 सर्कल ऑफिसो में 9 प्रोग्रामर, 9 सहायक प्रोग्रामर एवं 18 सूचना सहायक तथा जिले के 30 पुलिस स्टेशन पर 30 सहायक प्रोग्रामर, 30 सूचना सहायक के नवीन केडर सृजन की आवश्यकता है, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमावत ने बताया कि डिजिटल राजस्थान एवं पेपरलेस तीव्र न्याय एवं कानून के सपने को साकार करने हेतु उसी अनुपात में दक्ष आईटी कार्मिकों का पुलिस विभाग में पद सर्जन अति आवश्यक है जिसका लाभ सीधा आमजन को मिलेगा, वर्तमान में विभाग में मुख्य पोर्टल सीसीटीएनएस सिटिजन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों के लिए सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं इनमें ईएफआईआर, शिकायत, कर्मचारी सत्यापन, किराएदार व सत्यापन, चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध , जुलुस अनुरोध, विरोध व हड़ताल अनुरोध, इवेंट व परफॉर्मेंस अनुरोध जैसी कई सूचनाओं ऑनलाइन प्रदान की जा रही है, इसमें गुमशुदा व्यक्ति, अज्ञात व्यक्ति, घोषित अपराधी, चोरी के वाहन, बरामद वाहन, अज्ञात बरामद व्यक्ति, लावारिस, बरामद संपत्ति, सुरक्षा सूचना, साइबर क्राइम से संबंधित सूचना समय-समय पर पोर्टल पर दर्ज की जाती है, इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश थालोड, उपाध्यक्ष महेंद्र कुमावत, महावीर बुरड़क, कोषाध्यक्ष साँवरमल, प्रभात तिवाड़ी, प्रवीण जांगिड़, संनंदन शर्मा, अशोक कुलहरी, रणवीर सिंह, राहुल कुमावत, संदीप नायक, मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में आईटी कर्मचारी उपस्थित रहे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES