होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं पर्यटन विभाग में सफेद फिल्म की शूटिंग के लिए आए कलाकारों का भव्य स्वागत किया ।
कोटा 28 अक्टूबर 2024/स्मार्ट हलचल/होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया ने बताया की तीन भाषा में बन रही फिल्म सफेद की शूटिंग के लिए इटली से आयी निर्देशक स्टेफानिया सिमोनी अभिनेत्री एलेओनोरा कासौली प्रोडक्शन हैड व अभिनेता कपिल सिद्धार्थ सहायक निर्देशक पॉओला बेलिनी का आज पर्यटन विभाग कार्यालय नयापुरा में भव्य स्वागत किया गया साथ ही कलाकारों को कोटा की कचोरी खिलाई गई जिन्होंने कोटा की कचोरी की खुब तारीफ की । माहेश्वरी ने बताया कि होटल फेडरेशन द्वारा गत दिनों बनाई गई हाड़ौती की सेविनियर इचेटिंग हाड़ौती जिसमें हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का सचित्र बेहतरीन विवरण है इस सेवीनीयर को देखकर इटली से आए कलाकार अभीभूत हुए और उन्होंने इन पर्यटन स्थलों के अवलोकन व भ्रमण की इच्छा जाहिर की जिसकी व्यवस्था फेडरेशन द्वारा करवाई गई साथ उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि हाड़ौती के पर्यटन स्थल अपने आप में बेहतरी प्राकृतिक ऐतिहासिक एडवेंचर और मनोहरछटा से परिपूर्ण और उन्होंने कहा कि हाड़ौती में फिल्म की शूटिंग के दौरान हमें यहां के प्रशासन कोटा विकास प्राधिकरण पर्यटन विभाग होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा भी भरपूर सहयोग मिला है ।
इस अवसर पर प्रोडक्शन हेड एवं अभिनेता कपिल सिद्धार्थ ने कहा कि हमें सफेद फिल्म की शूटिंग के दौरान कोटा की प्राइवेट प्रॉपर्टी होटल रिसोर्ट का भी भरपूर सहयोग मिला है साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी हमने भरपूर अवसर दिया है उन्होंने कहा कि कोटा मे 30-31 जनवरी 2025 को चंबल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 90 से अधिक देशों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा इसे और भव्यता प्रदान करने के लिए पर्यटन विभाग एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन का भी सहयोग लिया जाएगा साथ ही आने वाले समय में देसी विदेशी फिल्मों की शूटिंग हाड़ौती के पर्यटक स्थलों पर करवाई जाएगी जिसमें पर्यटन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हाड़ौती को देश- विदेश के पर्यटन मानचित्र पर लाया जा सके ।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के उप निदेशक विकास पांडे सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 6 माह से हाड़ौती के पर्यटन को लेकर जिस तरह के कार्य हुए हैं उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं वर्तमान में दशहरे मेले में भारी मात्रा में देशी विदेशी पर्यटकों ने मेले मे भ्रमण साथ-साथ कोटा के पर्यटक स्थलों का भी अवलोकन किया है इस दिशा में पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए आने वाले समय में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन कोटा में ट्यूर ऑपरेटर व अन्य एजेंसी के साथ मिलकर कोटा में हाड़ौती की टूयूर आइटनरी प्लान की जाएगी जिसके अंतर्गत पूरी हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा । इस दौरान कोटा के ट्यूर ऑपरेटर संचालक संदीप कोठारी ने कहा कि हमारे द्वारा हाड़ौती भ्रमण को लेकर पिछले माह में भारी संख्या मे पर्यटक एवं इंनक्वारी आई है जिसमें ठहरने से लेकर सभी आतिथ्य सत्कार की सुविधाएं हमारे द्वारा करवाई जा रही है इसी दिशा में हम पर्यटन विभाग एवं होटल फेडरेशन के साथ इसी कार्य योजना बना रहे हैं कि आने वाले पर्यटकों को और बेहतरीन व्यवस्थाएं और सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सके ।