मेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
मुकेश भारद्वाज
ईटून्दा। ग्राम पंचायत स्थित भारत निर्माण भारत निर्माण सेवा केंद्र पर महात्मा गांधी नरेगा मैं कार्य हेततु मेट का प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण में 40 से ज्यादा नवयुवक महिला उपस्थित रहे
की उपस्थिति हुई कनिष्ठ तकनीकी सहायक रामकेश मीणा ने प्रशिक्षण में आए मेटो को शपथ दिलाई गई और नियमित नो बजे कार्य स्थल पहुंचकर 10: बजे तक मस्टरोल कंप्लीट होना चाहिए श्रमिकों को समूह में टास्क के अनुसार कार्य अनिवार्य है और जो भी मनरेगा गाइडलाइन अनुसार यदि खरा नहीं उतरता है तो उस मेंट को तत्काल ब्लैक लिस्टेड किया जा सकता है इस कार्यक्रम में सरपंच अनु सिंह मीणा पंचायत समिति सदस्य पप्पू लाल मीणा उपसरपंच धर्मेंद्र कंजर ग्राम विकास अधिकारी फूल सिंह मीणा महेंद्र भारद्वाज परमेश्वर बांगड़ नसीब खान सोजी राम मीणा
उपसरपंच यादराम मीणा हरि सिंह मीणा अशोक भारद्वाज सहित कई गणमान्य की उपस्थिति रही मनोहर गढ़ चांदाढण तालाब का झोपड़ा मोती कुई भावका गुड्डा बिजेटा और बट खेड़ी के युवा में इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ लिया
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |