जलसाजों से बचे
भीलवाड़ा 13 जनवरी/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़ जिले में निवासरत पूर्व सैनिको, पूर्व सैनिक विधवाओ व आश्रितो को सूचित किया है कि अपनी समस्याओ जैसे पेन्षन, एरियर, रोजगार व अन्य के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भीलवाड़ा से ही सम्पर्क करे। अ्र्र्र्र्र्रन्य किसी भी जालसाज व्यक्ति के धोखे में न आये।
अन्य कोई व्यक्ति आपकी समस्याओं के लिए रिकाॅर्ड कार्यालय या अन्य किसी भी कार्यालय में पत्राचार के लिए पैसे लेकर कार्य करने के लिए कहता है तो ऐसे व्यक्ति से दूर रहें एवं उनके नाम, पता, व मोबाइल नम्बर से कार्यालय को अवगत कराये।
जलसाजों से बचे
