Homeभीलवाड़ाआज़ाद समाज पार्टी प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी, कांग्रेस कार्यकर्ता...

आज़ाद समाज पार्टी प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी, कांग्रेस कार्यकर्ता पर आरोप

जहाजपुर-पंडेर क्षेत्र के जहाजपुर विधानसभा से आज़ाद समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी भेरूलाल रेगर ने कांग्रेस कार्यकर्ता और शाहपुरा के सक्रिय नेता कालूलाल बलाई पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। भेरूलाल ने पंडेर थाने में लिखित शिकायत सौंपते हुए इस पूरे मामले में कानूनी कार्यवाही की माँग की है। शिकायत के अनुसार, 17 जुलाई 2025 को दोपहर 1:29 बजे भेरूलाल को उनके व्हाट्सएप नंबर पर कालूलाल बलाई द्वारा कॉल कर खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई। भेरूलाल का कहना है कि वह एक गरीब परिवार से आते हैं और उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। ऐसे में उन्हें और उनके परिवार को गंभीर खतरा महसूस हो रहा है।भेरूलाल ने बताया कि वे लंबे समय से पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाते आ रहे हैं और समाजहित में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थक उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराए हुए हैं और चुनावों से पहले उनकी छवि धूमिल करने तथा उन्हें डराकर पीछे हटाने की साजिश कर रहे हैं।उन्होंने दावा किया कि यह कोई पहला मामला नहीं है पुर्व में भी पंचायत मुद्दों को लेकर कालूलाल से उनका विवाद हो चुका है।लेकिन इस बार मामला सीधे धमकी और जान के खतरे तक पहुंच गया है, जो बेहद गंभीर और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES