आसींद । क्षेत्र के जबरकिया ग्राम में लोकदेवता तेजाजी महाराज के मंदिर पर कलश स्थापना महोत्सव का आयोजन किया गया । ग्रामीण भेरुलाल गुर्जर ने बताया कि पांच दिवसीय व पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ के चोथे दिन बुधवार को 41 जोड़ों ने आहुतियां दी । आचार्य ज्योतिर्विद पंडित दिनेश शास्त्री , उपाचार्य पंडित शिवदयाल जोशी एवं सभी विप्र गणों के नेतृत्व में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न करवाए गए ओर सुबह 8 बजे देव पूजन, अग्नि आह्वान किया। हवन में 41 जोड़े शामिल हुए। कलश का पुष्पादि वास, फलादि वास , घृतादि वास, अन्य सात प्रकार के वास करवाये, एवं हनुमान महाभिषेक, सहस्त्रधारा की गई।कल गुरुवार को मुख्य मन्दिर पर कलश स्थापना होगी ।