आसींद । क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत के जबरकिया ग्राम में भगवान श्री तेजाजी महाराज के पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ किया । रविवार को नापजी के पास बालाजी महाराज के मंदिर से सुबह 9:15 बजे कलश यात्रा शुरू हुई जिसमें महंत श्री 1008 रामनाथ महाराज चोटीयास, महंत श्री 1008 श्याम दास जी महाराज बराणा, व कई संतो के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली यह यात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।ओर तेजाजी महाराज मंदिर पहुंचने के पश्चात भोजन प्रसाद वितरित किया गया।