Homeभीलवाड़ाजबरकिया विद्यालय में 140 स्वेटर वितरण: भामाशाहों की पहल से बच्चों को...

जबरकिया विद्यालय में 140 स्वेटर वितरण: भामाशाहों की पहल से बच्चों को ठंड से राहत, पढ़ाई बाधित नहीं होगी

भीलवाड़ा।  आसींद क्षेत्र के जबरकिया ग्राम मे भामाशाह की पहल पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मकर संक्रान्ति के अवसर पर विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। मुख्य अतिथि सुंदर लाल शर्मा PEEO मोतीपुर का कार्यक्रम में साफा पहनाकर स्वागत कर स्वेटर वितरित किया सुंदरलाल शर्मा ने बताया कि भामाशाहों ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह पहल की, ताकि बच्चों को राहत मिल सके और उनकी पढ़ाई बाधित न हो।ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर बच्चे ठंड के कारण पर्याप्त गर्म कपड़ों के अभाव में विद्यालय आने में कठिनाई महसूस करते हैं। इसी समस्या को देखते हुए भामाशाह नेहरू युवा संस्थान के पुर्व अध्यक्ष महावीर जाट, पुर्व सचिव प्रभात सेन, आजाद नगर के समाज सेवी रामस्वरुप जाट, समाज सेवी सुखपाल जाट, ने 140 स्वेटर वितरित करने का यह कदम उठाया। स्वेटर मिलने से बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। विद्यार्थियों ने बताया कि अब वे ठंड की चिंता किए बिना नियमित रूप से स्कूल आ सकेंगे। इस पहल से शिक्षिक और बच्चों के बीच आत्मीयता और विश्वास का माहौल बना।इस अवसर पर मौजूद कार्यवहां प्रधानाध्यापक बलवीर मीणा ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास ग्रामीण शिक्षा को मजबूत करते हैं और बच्चों में विद्यालय के प्रति रुचि बढ़ाते हैं। यह आयोजन नेहरू युवा संस्थान के विचारों के अनुरूप सेवा, अनुशासन और जिम्मेदारी का संदेश देता है। भामाशाह का यह प्रयास न केवल बच्चों की तात्कालिक आवश्यकता पूरी करता है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। उस मोके पर नेहरू युवा संस्थान अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, वार्ड पंच श्याम लाल शर्मा, गोपाल सेन, हरफूल जाट, शिवराज सेन, हेमराज जाट, सुरेश जाट, प्रविण सेन, दिलखुश साहू,अध्यापक घनश्याम कुमावत, प्रकाश शर्मा, शारीरिक शिक्षक भंवरलाल, अध्यापिका ममता जाट,तारा जाट, और कई ग्रामीण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES