Homeभीलवाड़ाजब तक संगत और पंगत चलती रहेगी, तब तक देश का कोई...

जब तक संगत और पंगत चलती रहेगी, तब तक देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता- दीपक भाई सगतपुरिया में हिंदू सम्मेलन की शोभायात्रा में 251 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- जब तक संगत और पंगत चलती रहेगी, तब तक इस देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता, संगत यानी एक साथ भजन, सत्संग और पंगत यानी एक साथ भोजन । संगठित समाज की सब इच्छाएं पूर्ण होती है । गरीब परिवार की मदद, जरूरतमंद बालक बालिकाओं को शिक्षा, कमजोर व अनाथ बेटियों के विवाह के लिए समाज एक साथ आ जाए यही हिंदू सम्मेलन के उद्देश्य हैं । उपयुक्त बात बुधवार को संघ शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित सगतपुरिया गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक दीपक भाई ने मौजूद लोगों से कहीं । उन्होंने संघ की शाखा को संस्कार और चरित्र निर्माण का केंद्र बताया । कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्रातः बालाजी मंदिर से 251 महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली । कलश यात्रा में 14 गांवों आई प्रभात फेरी सत्संग मंडलियों के भजनों से कस्बा गूंज उठा । अखाड़ा पहलवानों के हेरत अंगेज प्रदर्शन से लोग रोमांचित हो गए । घोड़े पर बैठी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सजीव झांकी लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दलपुरा देवनारायण भगवान के पुजारी गोपाल महाराज थे, अध्यक्षता बालाजी मंदिर के उपासक परमानंद दास ने की । महिला अध्यक्ष अंजलि जोशी थी । मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भीलवाड़ा विभाग प्रचारक दीपक भाई थे । समापन पर 3500 लोगों ने प्रसादी ग्रहण की । आयोजन समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश जोशी ने सबका आभार जताया । कार्यक्रम में बीरधोल, सगतपुरिया, पपलाज, गुदड खेड़ा, साखडा, बागड़ी, माणकपुरा, गल्ला खेड़ा व शिव नगर के ग्रामीण मौजूद रहे ।।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES