Homeभीलवाड़ाजब्त डंपर को जबरन छुड़ाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो गाडियो...

जब्त डंपर को जबरन छुड़ाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो गाडियो में आए थे बदमाश, विजलेंस टीम के साथ धक्कामुक्की कर चालक और डंपर को भगा ले गए थे

भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना पुलिस ने खनिज विभाग की विजिलेंस टीम के साथ धक्का मुक्की कर जब्तशुदा डम्पर को भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफतार कर लिया है । साथ ही डम्पर सहित एक स्कॉर्पियो कार व 2 मोबाईल फोन भी जब्त किए है । एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया की 24 अगस्त को खनिज विभाग की विजिलेंस टीम के साथ स्कार्पियो कार में आये बदमाश धक्कामुक्की कर जब्तशुदा डम्पर को छुड़कार भगा ले गए थे । बदमाशो की तलाश और शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष विमल सिंह नेहरा और वृताधिकारी शोक जोशो के सुपरविजन में टीम का गठन किया और घटना में संलिप्त आरोपी डम्पर चालक भगवान सिंह को गिरफ्तार कर डम्पर को जब्त किया गया। प्रार्थी नवीन पिता भंवर लाल अजमेरा उम्र 50 साल निवासी पहॅुना थाना राशमी जिला चित्तौडगढ हाल सहायक खनिज अभियंन्ता राजसमन्द ने मामला दर्ज करवाया था, 24 अगस्त को राज्य सरकार के आदेश के अनुसार निदेशालय द्वारा गठित कमेटी द्वारा राजकीय वाहन के साथ तकनीकी कर्मचारी व बार्डर होमगार्डस के साथ उदयपुर से रवाना हुए, भीलवाडा जिला मुख्यालय पहुंचे तो कोटा चित्तोड रिंग रोड पर फ्लाईओवर के पास एक डम्पर जिसमें खनिज बजरी लगभग 40 टन भरी हुई को जब्त किया । चालक को बॉर्डर होमगार्डस के साथ डम्पर में बैठाकर खनिज कार्यालय भीलवाडा आजादनगर के लिए रवाना किया। इस दौरान नहर के किनारे एक बिना नम्बर की काले रंग व काले शीशे वाली स्कॉर्पियो में बदमाश आये और डम्पर एवं राजकीय वाहन के बीच में लाकर स्कार्पियों को आडे लगा दिया और बजरी को सडक पर ही खाली कर बार्डर होमगार्डस को धक्कामुक्की कर नीचे उतारकर डम्पर को भगा ले गये थे । आरोपियों को पकड़ने के लिए

टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये और डम्पर को छीनकर ले जाने की घटना के सम्बन्ध में मुखबिर से संपर्क किया कड़ी मेहनत करते हुए प्रयास शुरू किए । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त डम्पर चालक हजारी खेड़ा से चित्रगुप्त सर्कल की तरफ आ रहा है। जिस पर टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर डम्पर को जब्त कर चालक भगवान सिंह पिता शिवसिंह गौड उम्र 23 साल निवासी खाती खेडा थाना मंगरोप जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया। वही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES