गंगापुर । रायपुर पलिस ने बजरी परिवहन करते जब्त किये गये डंपर में बजरी भरवाने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लोडर को जब्त कर लिया । रायपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र गोदारा ने बताया कि 25 जनवरी को पुलिस ने मोखमपुरा के पास बजरी परिवहन करते बिना नंबरी डंपर को पीछा कर जब्त कर चालक रामलाल पुत्र चतुर्भुज निवासी हीरा का खेड़ा, देवगढ़ को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। इस मामले के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने इस जब्त डंपर में बजरी भरवाने के आरोप में मोखमपुरा निवासी सुरेश चन्द्र पुत्र भैरू लाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही बजरी भरवाने में प्रयुक्त बेकहो लोडर को पुलिस ने जब्त कर लिया। मौके से फरार परिचालक मुला माली व डम्पर मालिक नारायण लाल गुर्जर की तलाश जारी है।