भीलवाड़ा । पूज्य आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जड़ी-बूटी वितरण समारोह गौतम आश्रम आजाद नगर भीलवाड़ा में हर्षोल्लास से मनाया। विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का वितरण किया तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोखमपुरा (आजाद नगर) भीलवाड़ा में औषधीय, छायादार व फलदार पौधौं का रोपण किया गया। साथ ही 11 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाले 25 दिवसीय सहायक योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर दीक्षा यज्ञ का आयोजन किया । भारत स्वाभिमान संगठन के महामंत्री प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि योग शिक्षक एवं पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी भंवर लाल शर्मा ने सामुहिक योगाभ्यास कराया। युवा प्रभारी पीयूष शर्मा ने सभी व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी नीरा मेहता ने पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के योग को विश्व पटल पर स्थापित करने व आचार्य बालकृष्ण जी के आयुर्वेद एवं जड़ी-बूटी के संरक्षण एवं अनुसंधान में योगदान को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। भारत स्वाभिमान के संरक्षक भुपेंद्र मोगरा ने योग एवं जड़ी-बूटी को घर-घर पहुंचाने पर बल दिया। कोषाध्यक्ष रजनीकांत आचार्य, योगेन्द्र सक्सेना (वरिष्ठ योग शिक्षक स्मृतिवन), लक्ष्मीनारायण जोशी (योग शिक्षक बापूनगर) ने अपने विचार व्यक्त किए। यज्ञाचार्य कैलाशचंद्र शर्मा ने यज्ञ करवाया।