बूंदी में इस वर्ष श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन दिनांक 05 जुलाई शनिवार को किया जाएगा। यह रथ यात्रा शाम 4:00 बजे गणेश बाग देवपुरा से प्रारंभ होकर, चौथ माता मंदिर बिबनवा रोड, हनुमान मंदिर जवाहर नगर, खाटू श्याम-राधा कृष्ण मंदिर पुराना माटूंदा रोड से हनुमान मंदिर नैनवा रोड चौराहा पर महा आरती कर पुष्प वर्षा की जाएगी यहाँ से रथ यात्रा राधा-कृष्ण मंदिर नैनवा रोड गेट नंबर 6 पर भव्य धार्मिक सभा के साथ प्रसाद वितरित कर समापन किया जायेगा
इस अवसर पर गजेंद्र पति विष्णुदास संयोजक, प्रवीण नायक सह संयोजक, पुरुषोत्तम पारीक सह संयोजक, एडवोकेट संजय सिंह सह संयोजक एवं आयोजन से जुड़े दिलीप शर्मा मोहन कराड, एवं महावीर सैनी उपस्थित रहे तथा सभी ने रथ यात्रा के सन्दर्भ, महिमा के बारे मे विस्तृत जानकारी दी तथा छोटी कशी बूँदी की जनता जनार्दन को भाग लेने की अपील की