Homeभीलवाड़ाजगदंबा टाइटंस का जीत का रथ रुका, बालाजी सुपर किंग्स को नहीं...

जगदंबा टाइटंस का जीत का रथ रुका, बालाजी सुपर किंग्स को नहीं मिली जीत

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे निकटवर्ती पक्षी ग्राम चावंडिया में हुए रविवार को CPL 3 में चार मुकाबले खेले गए, मैच में मुख्य अतिथि गो भक्त गोवर्धन शर्मा, रामप्रसाद ओझा, अमर सिंह सोलंकी थे । पहला मुकाबला चारभुजा रॉयल्स व बालाजी सुपर किंग्स के बीच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी सुपर किंग्स ने 10 ओवर में 82 रन का टारगेट दिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी चारभुजा रॉयल्स ने 9 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया, मैन ऑफ़ द मैच मनीष लुहार रहे । दूसरा मैच जगदंबा टाइटंस व श्याम सुपर हीरोस के बीच हुआ, जिसमें श्याम सुपर हीरोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन का टारगेट दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगदंबा टाइटंस 54 रन ही बना सकी, इसी के साथ जगदंबा टाइटंस का जीत का रथ भी रुका, मैन ऑफ द मैच पप्पू जाट रहे । तीसरा मुकाबला चारभुजा रॉयल्स व सगस स्ट्राइकर के बीच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सगस स्ट्राइकर की टीम 21 रनों पर ऑल आउट हो गई, लक्ष्य का पीछा करने उतरी चारभुजा रॉयल्स तीन ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया, मैन ऑफ द मैच सांवर ओझा रहे । चौथा मैच बालाजी सुपर किंग्स व जगदंबा टाइटंस के बीच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जगदंबा टाइटंस ने 112 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी सुपर किंग्स 81 रन ही बना सकी, मैन ऑफ़ द मैच महेश पुरोहित रहे । इसी हार के साथ बालाजी सुपर किंग्स ने CPL 3 टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं जीता ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES