Homeभीलवाड़ारोशन लाल बोलीवाल जगदीश चौखला के अध्यक्ष नियुक्त

रोशन लाल बोलीवाल जगदीश चौखला के अध्यक्ष नियुक्त

किशन खटीक

रायपुर 18 जनवरी |स्मार्ट हलचल| आज जगदीश भगवान परीसर में आम चौरासी मेवाड़ मदारीया खटीक समाज जगदीश (उमरी) की मिटीग आयोजित कि गयी मिटीग के मुख्यअतिथि हरलाल चावला मोटरा खैडा ने की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष रोशन लाल बोलीवाल बोराणा ने की इस बैठक में समाज में फेल रही कुरीतियों को समाप्त करना, बालिका शिक्षा पर जोर देना, खटीक समाज खैल कुद प्रतियोगिता आयोजित करवाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया ओर जगदीश भगवान स्थति सराय का जिर्णोद्धार कराने के लिए समाज में ठोस कदम उठाते हुए निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया इस मिटीग में ज्ञानचंद खटीक अध्यक्ष डा भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन संस्था रायपुर ने भी शिक्षा, समाज में जागरूकता अन्याय अत्याचार हो रहे उसके लिए उद्बोधन दिया साथ ही दो वर्ष से आम चौरासी मेवाड़ मदारीया खटीक समाज जगदीश उमरी का स्थाई अध्यक्ष नहीं है आज आम चौरासी मेवाड़ मदारीया खटीक समाज जगदीश (उमरी) में मिटीग आयोजित हुई जिसमें करेडा,आमेट,लसानी,बोराणा, देवगढ़,नरदा का गुड्डा,उमरी,थला,कोशिथल, रायपुर,भटेवर, भीटा,रामा,नान्दशा,मोटरा खैडा,तिलोली, दौलतगढ़, गंगापुर,आसिन्द, महेन्द्रगढ,भीम,बागौर,पोटला,नाहरी, बागड़,पालड़ी, के समस्त पंच पटेलों ने सर्वसम्मति से रोशन लाल बोलीवाल बोराणा को आम चौरासी मेवाड़ मदारीया खटीक समाज जगदीश (उमरी) का माला पहनाकर अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिससे सभी पंच पटेलों ने बोलीवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई की पुरे चौखला की कार्यकारिणी का जल्दी से जल्दी विस्तार कर के रजिस्ट्रेशन कराया जावे जिससे राजस्थान सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उससे लाभ लिया जा सके सभी पंच पटेलों युवा साथीयों ने रोशन लाल बोलीवाल को अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं!

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES