जहाजपुर (आज़ाद नेब) नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप टेस्ट में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के चार छात्र व दो छात्राओं का चयन हुआ है। जिनको प्रतिवर्ष बारह हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
प्रधानाचार्य डॉ भंवरलाल खटीक ने बताया कि विद्यालय के छात्र राहुल मीणा, परमेश्वर मीणा, विकास मीणा, हिमांशु अलोरिया, छात्रा वंदना रेगर, शीतल साहू का चयन हुआ। NMMS प्रभारी हरि सिंह मीणा ने बच्चों के अथक प्रयास, मेहनत, दृढ़ता, लगन को इसका श्रेय दिया।
प्रधानाचार्य डॉ. खटीक ने बताया कि अब तक स्थानीय विद्यालय से NMMS में हरि सिंह मीणा के प्रयासों से 17 बच्चों का चयन हो चुका है। इन विद्यार्थियों को 4 वर्ष तक प्रति वर्ष बाहर हजार की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस प्रकार एक विद्यार्थी को अडचास हजार छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे। स्टाफ के सभी शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।