शाहपुरा। मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा क्षेत्र के जहाजपुर बाईपास पर देर रात्रि एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बोलेरो चालक सहित दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल शाहपुरा जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। दुर्घटना में शामिल सभी व्यक्ति टोंक जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात जहाजपुर बाईपास पर सड़क किनारे एक ट्रेलर खड़ा हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन में सवार लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में बोलेरो चालक आत्माराम पिता गेकाराम मीणा (उम्र 29 वर्ष) तथा उसके साथी बाबूलाल पिता मुंशी राम मीणा (उम्र 28 वर्ष), दोनों निवासी छूली थाना मेहंदवास जिला टोंक, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टीपू पिता कमरुद्दीन (उम्र 30 वर्ष), निवासी छूली थाना मेहंदवास जिला टोंक, गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की हालत नाजुक होने पर उसे बेहतर उपचार के लिए भीलवाड़ा रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से तेज गति से बोलेरो के टकराने के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से मृतकों के गांव छूली सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे शाहपुरा जिला चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। प्रशासन ने वाहन चालकों से रात्रि में विशेष सतर्कता बरतने और सड़क किनारे खड़े वाहनों पर संकेतक लगाने की अपील की है।


