Homeभीलवाड़ाजहाजपुर मे भगवान के बेवाण पर पथराव को लेकर खजूरी और उलेला...

जहाजपुर मे भगवान के बेवाण पर पथराव को लेकर खजूरी और उलेला रहा बंद, मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

लक्ष्मण मेघवंशी

खजूरी – उपतहसील स्तर पर रविवार को सुबह 11 बजे बाजार बंद हुए साथ ही सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण जय श्री राम के नारो के साथ उपतहसील कार्यालय पर पहुँचे, शनिवार झलजुलनी एकदशमी पर भगवान के बेवान पर उपद्रवियों द्वारा पथराव कर हिन्दू धर्म की आस्था को खंडित किया इसी घटना को लेकर समस्त क्षेत्र मे आक्रोश बना हुआ है इसी क्रम मे खजूरी ग्रामीण एवं युवा शक्ति नें आव्हान करते हुए जरूरी सेवाओ को छोड़ सम्पूर्ण बाजार बंद करवाकर उपतहसील कार्यालय मे नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन मे बताया की राम रेवाड़ी मे असामाजिक तत्वों द्वारा समुदाय विशेष के धर्म स्थल से पथराव कर क्षेत्र की शांति बिगाड़नें का प्रयास किया गया घटना मे शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अवैध निर्माण के ध्वस्त के साथ कठोर कार्रवाई की मांग की इस दौरान सैकड़ो की भीड़ मे ग्रामवासी मौजूद रहे।

गांव भी नहीं रहे पीछे बाजार बंद के साथ असामाजिक तत्वों पर हों कठोर करवाई लगाए नारे

मुख्यालय के समीप उलेला ग्राम मे युवा शक्ति के साथ कई ग्रामवासियो नें जहाजपुर मे बेवान पर पथराव को लेकर स्माजकंटको पर गिरफ्तारी के साथ कठोर करवाई को लेकर रैली निकाली, साथ ही छोटे बाजार तक बंद करवाकर नारे लगाए एवं राज्य सरकार से अपील करते हुए असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर कठोर करवाई की मांग की । इस दौरान शुभम दाँखेड़ा, राजू वैष्णव, विजय सेन, कमलेश वैष्णव, दिलखुश मीणा नवलकिशोर त्रिलोक तेली सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES