पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जहाजपुर में खेत में कृषि कार्य कर रहे एक किसान की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की । जहाजपुर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले दिनेश मीणा पिता अंबा लाल मीणा उम्र 24 वर्ष दिनांक 24 जनवरी शनिवार को अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों को घटना का पता चलते ही परिजन युवक को इलाज के लिए पहले जहाजपुर अस्पताल ले गए जहां से उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल में दिनेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सूचना पर थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।













